स्कूली बच्चों को कराया गया थाने का भ्रमण, दी गई पुलिस की कार्यशैली की जानकारी।
देवबंद: पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को कोतवाली का भ्रमण कराया गया और बच्चों को पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दी गई।
शुक्रवार को महिला दारोगा शिवानी चौधरी के नेतृत्व में मोहल्ला किला स्थित एक स्कूल बच्चों को कोतवाली लाकर थाने का भ्रमण करवाया गया। यहां आये बच्चों को बाल मित्र योजना के तहत इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने विभागीय कार्यों की जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने आम जन में विश्वास के अंतर्गत विद्यार्थियों को थाने में बन्दी ग्राह, वायरलेस रूम, बाल मित्र कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
इंस्पेक्टर ने छात्र-छात्राओं को बाल श्रम व यातायात नियमों के साथ उनकी उत्सुकता को देखते हुए सभी प्रकार के शस्त्र की जानकारी दी और कहा कि बच्चे किसी प्रकार की परेशानी होने पर बेझिझक पुलिस की सहायता लें। इस दौरान कोतवाली प्रभारी पियूष दीक्षित व महिला दरोगा शिवानी चौधरी ने बच्चों को बताया कि किस तरह पुलिस 24 घंटे आप लोगों की सुरक्षा में तैनात रहती है, कोतवाली का भ्रमण कर और वहां पर पुलिस के कामकाज को देख बच्चे काफी रोमांचित हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाई बांटी और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की शुकामनाएं दी।
शिवानी चौधरी ने बताया कि आज हमारा टास्क बच्चों को पुलिस की कार्यशैली और उसके बारे में बताना था। उन्होने बताया आज स्कूली बच्चों को थाने लेकर आए थे और उन्हें थाने का भ्रमण कराते हुए पुलिस के काम की जानकारी दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments