देवबंद: रणखंडी रेलवे फाटक पर ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों से पुलिस को जानकारी मिली की रेलवे ट्रेक पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आसपास इकट्ठा हुई भीड़ से उसकी शिनाख्त के प्रयास कराए। लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की। पुलिस के मुताबिक तलाशी दौरान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान उत्तरी दिल्ली के रोशन आरा रोड निवासी राकेश गुप्ता के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का मानना है कि मृतक यहां से गुजरने वाली किसी ट्रेन से गिरा है। मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी। रियाज अहमद।
0 Comments