संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।
देवबंद: नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से विवाहिता की हालत बिगड़ गई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला किला निवासी इसरार की पुत्री रेशमा का विवाह लगभग चार वर्ष पूर्व रहमान कॉलोनी में हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले कम दहेज लाने को लेकर उसे प्रताडित कर रहे थे। सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से रेशमा की हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन नाजुक हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित का कहना है कि सूचना मिलने पर संबंधित चौकी पुलिस को मौके पर भेजा गया था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश