फ्लाईओवर पर ओवरटेक करते हुए कार ने मारी बाइक को टक्कर, पुत्री सहित दंपत्ति घायल।
देवबंद: स्टेट हाईवे स्थित फ्लाईओवर पर ओवरटेक करते हुए कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पुत्री सहित बाईक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रिश्तेदार उन्हें मेरठ ले गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी आकिल अपनी पत्नी और पुत्री के साथ बाइक द्वारा देहरादून से मेरठ जा रहे थे, जैसे ही वह देवबंद में स्टेट हाईवे स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे तो ओवरटेक के दौरान कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें पुत्री सहित दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट आर. अहमद द्वारा एंबुलेंस को सूचना देकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी हासिल की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments