सिटीजन क्लब ने जयन्ती पर महापुरुषों को किया नमन।

सिटीजन क्लब ने जयन्ती पर महापुरुषों को किया नमन।
देवबंद,:सिटीजन क्लब के तत्वाधान में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। 
रविवार की रात नेचलगढ़ बाजार स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के उपाध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग को अपनाकर देश को आजादी दिलाने का प्रयास किया वहीं, लाल बहादुर शास्त्री ने ईमानदारी व सादगी की दुनिया के सामने जो मिसाल कायम की उसका कोई सानी नही है। 
क्लब के संयोजक डॉक्टर अशोक चौधरी ने कहा कि देश के अमर शहीदों ने देश को आजाद कराने के लिए बड़ी कुर्बानियां दी है। हमें अपने पूर्वजों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अब्दुल हादी खान एडवोकेट व डॉक्टर विजेंद्र गोयल ने कहा कि हमारे पूर्वज हमारी धरोहर है उनकी जयंती व पुण्यतिथि को मनाना हमारा सौभाग्य है। इस दौरान डॉ बी के शर्मा, धर्मपाल महाजन, प्रदीप बंसल आढ़ती, गुरजोत सिंह सेठी,सचिन छाबडा, नीरज जैन आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश