ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले यह सर्वे नहीं, मिनी NRC है।
नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराए जाने पर विरोध दर्ज कराया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ओवैसी ने कहा- मुझे संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अपनी पसंद की शैक्षणिक संस्था खोलने का अधिकार है, इसमें सरकार बीच में क्यों आ रही है? यह सर्वे नहीं है, यह मिनी NRC है।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार आर्टिकल 30 के तहत मिले अधिकारों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकती
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी ज़िलाधिकारियों को ग़ैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का दस सितंबर तक सर्वे पूरा करने का निर्देश दिया है।
इस सर्वे टीम में एसडीएम, बीएसए और ज़िला अल्पसंख्यक अधिकारी शामिल होंगे।
समीर चौधरी।
0 Comments