देवबंद: बचीटी गांव निवासी ग्रामीण ने स्कूल अध्यापक पर उसके पुत्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई को गुहार लगाई है।
गांव बचीटी निवासी पंकेश गुरुवार को कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पंकेश ने बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस गांव पाहूपुर स्थित प्राइवेट स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। आरोप है कि एक स्कूल अध्यापक ने किसी झूठी शिकायत के आधार पर उसके बेटे को हाथों व डंडे से बुरी तरह पीटा। जिसमें वह घायल हो गया। बताया कि उसके पुत्र के कान पर गंभीर चोट है। इतना ही नहीं अध्यापक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसके बेटे को अपमानित भी किया। पंकेश के मुताबिक उसने इस मामले में खेड़ामुगल चौकी में शिकायत की थी। लेकिन आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते अब वह देवबंद कोतवाली में अपनी शिकायत लेकर आया है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments