कनेक्शन काटने के 14 साल बाद विद्युत विभाग ने भेजा 18 लाख रुपए का बिल, बिल देख ग्रामीण के पैरों तले की जमीन खिसकी।

कनेक्शन काटने के 14 साल बाद विद्युत विभाग ने भेजा 18 लाख रुपए का बिल, बिल देख ग्रामीण के पैरों तले की जमीन खिसकी।
देवबंद:  विद्युत निगम ने एक ग्रामीण को कनेक्शन कटने के 14 साल बाद 18 लाख रुपये का बिल भेजा है। बिल देख ग्रामीण के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीडित ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की जांच कराए जाने की गुहार लगाई है। 
दुगचाड़ी निवासी राजेंद्र कुमार ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि 6 नवंबर 2004 में आटा चक्की के लिए उसने विद्युत कनेक्शन लिया था। जिसके बाद निगम ने 11 अगस्त 2008 विच्छेदन सूचना नोटिस देकर सूचना दी कि उस पर 60 हजार रुपये से अधिक का बकाया है। नोटिस प्राप्ति के नौ दिन बाद निगम कर्मचारी उसका मीटर और केबल उतार कर ले गए थे। राजेंद्र का आरोप है कि अब विद्युत निगम की ओर से उसे 17 लाख 89 लाख 407 रुपये का नोटिस भेजा गया है। पीडित ग्रामीण ने सीएम से जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश