प्रभाकर कैंतुरा को बनाया गया सदर थाने का प्रभारी, पीयूष दिक्षित को दी गई देवबंद कोतवाली की ज़िम्मेदारी।
सहारनपुर/ देवबंद: एसएसपी सहारनपुर विपिन ताड़ा ने कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कई थाना प्रभारी बदले हैं। देवबंद कोतवाली इंचार्ज प्रभाकर कैंतुरा को थाना सदर की जिम्मेदारी दी गई है जबकि थाना कुतुब शेर प्रभारी पीयूष दीक्षित को देवबंद कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने करीब 9 महीने तक देवबंद में अपनी सेवाएं दी है। वह 22 नवंबर 2021 को देवबंद कोतवाली के प्रभारी बनाए गए थे। अब उन्हें थाना सदर की जिम्मेदारी दी गई है।
इस के अलावा नकुड कोतवाली से बीनू सिंह को बिहारीगढ़ थाना प्रभारी पद पर भेजा गया है, जबकि कुतुबशेर का चार्ज गागलहेडी थानाध्यक्ष सुबे सिंह को सौंपा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने गागलहेड़ी थाना प्रभारी सुबेसिंह को थाना कुतुबशेर का चार्ज दिया है तो अब तक देवबन्द थाने में तैनात रहे प्रभाकर केंतुरा थाना सदर बाजार का प्रभारी नियुक्त किया है, वही कुछ समय पूर्व नागल थाना प्रभारी रहे बीनू सिंह को बिहारीगढ़ का चार्ज दिया है। इसी के साथ थाना गागलहेड़ी की कमान नए चेहरे के रूप में सुनील नेगी को सौपी है, जबकि कुतुबशेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित को देवबन्द कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया हैंं। नीरज सिंह को नगर कोतवाली का जिम्मा सौपा है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments