सड़क से रेत बजरी हटाने पहुंची पालिका टीम और भाजपा नेताओं के बीच जम कर हुई तू तू मैं मैं।

सड़क से रेत बजरी हटाने पहुंची पालिका टीम और भाजपा नेताओं के बीच जम कर हुई तू तू मैं मैं।
देवबंद: सड़क किनारे अवैध रूप से रेत बजरी डालने की शिकायत पर पहुंची पालिका टीम और भाजपा से जुड़े लोगों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई, विरोध के चलते पालिका टीम वापस लौट गई। 
देवबंद के इंडस्ट्रियल स्टेट में स्थित सड़क पर अवैध रूप से रेत बजरी डाले जाने की शिकायत एसडीएम दीपक कुमार से की गई थी, शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देश पर रास्ते से रेत बजरी हटाने जेसीबी लेकर पहुंची पालिका की टीम के साथ भाजपा से नेताओं की जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। इस दौरान रोड पर हो रहे जमकर हुए हंगामे के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई जिसका वीडियो भी सोशल वायरल हो रहा है।
काफी देर तक चले हंगामे और तू तू मैं मैं के बीच पालिका टीम वापस लौट गई।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश