टहलने निकले व्यक्ति के साथ चार लोगों ने मारपीट कर नकदी छीनी।
देवबंद: घर से बाहर टहलने के लिए निकले व्यक्ति के साथ चार लोगों ने मारपीट की और उसकी जेब में रखी नकदी छीन ली। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार को मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी मो. बदर ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि बीते दिन वह टहलने के लिए तलहेड़ी चुंगी की तरफ गया था। आरोप है कि इस दौरान मोहल्ला बड़जियाउलहक और वाल्मीकि बस्ती निवासी चार लोग वहां पहुंचे और अकारण ही उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट शुरु कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। आरोप यह भी है कि उक्त लोगों ने उसकी जेब में रखी हजारों रुपयों की नकदी भी निकाल ली। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments