धर्म ध्वज की स्थापना और भूमि पूजन के साथ किया गया श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ।

धर्म ध्वज की स्थापना और भूमि पूजन के साथ किया गया श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ।
देवबंद: श्री राम जानकी लीला समिति के तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का मंचन करने का शुभारंभ धर्म ध्वज की स्थापना भूमि पूजन व रिहर्सल के शुभारंभ से किया गया। 
शिव मंदिर कैलाश पुरम के पंडित भुवनेश जी द्वारा ध्वज पूजन कराया गया । ध्वज पूजन भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग के द्वारा किया गया उसके पश्चात धर्म ध्वज को लेकर शिव मंदिर कैलाश पुरम से दुर्गा कॉलोनी रामलीला स्थल की तरफ प्रस्थान किया गया दुर्गा कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पंडित द्वारा भूमि पूजन करवाया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी अशोक गुप्ता के द्वारा भूमि पूजन किया गया और वरिष्ठ समाजसेवी तथा पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप जी के द्वारा फीता काटकर रामलीला रिहर्सल का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने भगवान श्री राम के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला विपिन गर्ग ने  रामचंद्र  के आदर्शों पर चलने तथा अपने बच्चों को भी भगवान राम का जीवन वृतांत सुनाने, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक गुप्ता ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की विजय तथा सेठ कुलदीप कुमार जी ने कहा कि भगवान श्री राम का संपूर्ण जीवन मनुष्य को अपने परिवार व समाज में सभी से यथोचित व्यवहार करने की शिक्षा देता है।
इस अवसर पर भाजपा के  पदाधिकारी विकास त्यागी, अरुण गुप्ता ,राम मोहन सैनी, राजीव गुप्ता, सरदार गुरजोत सिंह, ओमपाल चोधरी, वैभव अग्रवाल ,अभिषेक त्यागी, दीपक बाल्मीकि, बलदीप सिंह, सुनील कश्यप, शिव कुमार कश्यप,  रवी होरा,  ऋषि कपूर , सुशील जटव , विकास, जोगिंदर, सतीश, महिला मोर्चा की पदाधिकारी श्रीमती कांता त्यागी , श्रीमती शुभलेस शर्मा, रेनू दत्ता, काजल, मीनाक्षी जैस्वाल,  उमा छिब्बर सहित शामिल हुए। आए हुए सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम दरबार का चित्र भेंट किया गया। श्री राम जानकी लीला समिति के निर्देशक श्री नीरज गोस्वामी , मोहन मेहरा, अध्यक्ष लकी वर्मा, महामंत्री राजेश अनेजा,  प्रबंधक आलोक खटीक, कोषाध्यक्ष अंशुल वर्मा, परामर्शदाता श्री वतन गर्ग ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रिर्पोट: रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश