सम्मेलन की तिथि में दारूल उलूम देवबंद ने किया बदलाव, अब 18 सितंबर को होगी मदरसों के सर्वे को लेकर संस्था में उलेमा की बड़ी बैठक।
देवबंद: योगी सरकार द्वारा गैर सरकारी मदरसों का सर्वे किए जाने को लेकर इस्लामी तालीम के मुख्य केंद्र दारुल उलूम देवबंद द्वारा 24 सितंबर को बुलाई गई यूपी के मदरसों के ज़िम्मेदारों और बड़े उलेमा के सम्मेलन की तारीख में बदलाव करते हुए अब इस सम्मेलन का आयोजन 18 सितंबर 2022 को करने का निर्णय लिया गया है।
शनिवार को दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए तालिमी में ये निर्णय लिया गया और इस संबंध में संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किन्ही कारणों के चलते सम्मेलन की तारीख में बदलाव किया गया है और अब दारुल उलूम देवबंद में मदरसों के सर्वे के के संबंध उलेमा और मदरसे के जिम्मेदारों की बैठक 24 सितंबर के बजाए 18 सितंबर को होगी और इसी सम्मेलन से मदरसों के सर्वे के संबंध में दारुल उलूम देवबंद अपने पक्ष रखेगा।
सम्मेलन की तिथि बदलने को लेकर शुक्रवार को ही "Deoband Times" ने खबर चला दी थी जिस पर अब दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम ने आधिकारिक मोहर लगा दी है और नई तारीख 18 सितंबर तय की गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने गैर सरकारी मदरसों का सर्वे कराने का निर्णय लिया है जिसको लेकर उलेमा में विरोध देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके 10 सितंबर तक कमेटी गठित कर सर्वे का कार्य आरंभ करने का आदेश दिया गया है और इस कार्य को 15 अक्टूबर तक पूरा करने के साथ डीएम को 25 अक्टूबर तक रिपोर्ट सरकार को कहा गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments