अनंत चतुर्दशी पर जैन समाज ने निकाली भव्य जलकलश यात्रा, बच्चों ने भी इंद्रों का रुप धाराण किया।

अनंत चतुर्दशी पर जैन समाज ने निकाली भव्य जलकलश यात्रा, बच्चों ने भी इंद्रों का रुप धाराण किया।
देवबंद: जैन समाज ने भव्य जल कलश यात्रा निकाली जिसमे जैन समाज के बच्चों व बड़े लोगो ने इंद्रों का रुप धाराण कर श्रीजी का 108 कलशों से अभिषेक किया और भगवान वासुपूज्य जी का निर्वाण महोत्सव भी मनाया गया।
पर्वाधिराज पर्यूषण के अंतिम दिन अनंत चर्तुदशी पर्व धूमधाम से मनाया गया। भव्य जलकलश यात्रा श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सरागवाड़ा से प्रारंभ होकर श्री दिगम्बर जैन मंदिर बाहरा, श्री दिगम्बर जैन मंदिर कानूनगोयान, जनकपुरी, हनुमान चौक, मेन बाजार, एमबीडी चौक से होते हुए श्री दिगम्बर जैन मंदिर नेचलगढ़ में पहुंची जहां पर इंद्र बने बच्चों व बडे लोगों ने अपने-अपने कलशों में जल भरकर श्रीजी का अभिषेक किया और णमोकार मंत्र जैन सभा (रजि.) द्वारा दशलक्षण पर्व मे दस के दस दिन जो लोग आये उनके नाम के तीन लक्की ड्रॉ निकालकर चाँदी के सिक्के और श्री जैन पार्श्व क्लब की सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया। लक्की ड्रॉ के जरिए उपहार पाने वाले ध्रव्य जैन , अक्षत जैन , अजय जैन (बजाज) रहे।
इसके उपरांत यात्रा इन्हीं मार्गों से होते हुए मंदिर सरागवाड़ा में पहुंचकर संपन्न हुई।साथ ही समाज ने श्री 1008 भगवान वासुपूज्य जी के निर्वाण महोत्सव पर निर्वाण लाडू अर्पित कर प्रभु का गुणगान किया। शोभायात्रा में रजत जैन, सतीश जैन, आकाश जैन, अजय जैन,अंकित जैन, मुकेश जैन, मोना जैन, रुचि जैन, अर्चना जैन, शिल्पी जैन, उत्सव जैन, प्राची जैन, शुभम जैन, संदीप जैन, अतुल जैन, विकास जैन, राजीव जैन, अजय जैन, सुमन जैन, पूनम जैन, संध्या जैन, संगीता जैन, प्रवीन जैन, सुरेश जैन, चंदन जैन, संजोली जैन, नितिका जैन, पायल जैन, पारुल जैन, आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश