जमीन खरीदने के नाम पर किसान नेता से लाखों की ठगी, पीड़ित ने कथित भाजपा नेता सहित तीन पर लगाया आठ लाख रुपए ठगने का आरोप।

जमीन खरीदने के नाम पर किसान नेता से लाखों की ठगी, पीड़ित ने कथित भाजपा नेता सहित तीन पर लगाया आठ लाख रुपए ठगने का आरोप।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (किसान उत्थान) के संस्थापक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. आरिफ ने सीओ और इंस्पेक्टर को प्रार्थना पत्र देकर गंगोह निवासी कथित भाजपा नेता सहित तीन लोगों पर जमीन दिलाने के नाम पर करीब आठ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। साथ ही पैसे वापस मांगने पर परिवार को डराने धमकाने का भी आरोप लगाया है।
बन्हेड़ा खास निवासी भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. आरिफ ने सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गंगोह के बसी गांव निवासी तीन लोगों ने उनकी जान पहचान हो गई थी। इसमें एक व्यक्ति स्वयं को भाजपा नेता बताता था। जिसे पिछले दिनों पुलिस ने राज्यमंत्री लिखी कार पर लाल बत्ती और हूटर लगाकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बताया कि उक्त लोगों ने सहारनपुर में एक जमीन दिखाकर उसका सौदा तय किया और एडवांस के तौर पर 7 लाख 90 हजार रुपये लिए। उक्त व्यक्ति ने रकम लेकर एक चेक भी दिया गया था। समय पूरा होने पर जब उन्होंने उक्त लोगों ने बैनामा कराने को कहा तो वह टाल मटौल करने लगे। बाद में पता चला कि जो जमीन दिखाई गई थी वह उनकी है ही नहीं। आरिफ का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर उक्त लोगों ने घर जाकर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने पुलिस ने से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश