बिजली विभाग द्वारा किसानों के शोषण का आरोप लगाते हुए भाकियू तोमर ने देवबंद में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर शुरू किया धरना, मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी।

बिजली विभाग द्वारा किसानों के शोषण का आरोप लगाते हुए भाकियू तोमर ने देवबंद में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर शुरू किया धरना, मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी।
देवबंद: गांवों में छापेमारी कर किसानों का उत्पीडऩ करने वाले विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने निगम के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। किसान नेताओं का कहना है कि सभी मांगे पूरी होने तक उनका धरना जारी रहेगा।
मंगलवार को भाकियू तोमर के मंडल अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में सांपला रोड स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय पर पहुंंचे संगठन के पदाधिकारी व किसान पूर्ण घोषणा के अनुसार अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। चौधरी विरेंद्र सिंह ने बताया संगठन द्वारा पूर्व में ही चेतावनी दी गई थी कि यदि 26 सितम्बर तक किसान हित में उनकी सभी मांगे पूरी नहीं की जाती तो वह 27 सितम्बर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे। कहा कि शासन प्रशासन किसानों की अनदेखी कर रहा है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी मांगें है कि गांवों में विद्युत विभाग द्वारा मारे गए छापों का तुरंत समाधान हो। गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान होने तक किसी भी किसान का कनेक्शन न काटा जाए। ट्यूबवैल पर लगा कैंपेसटर चार्ज हटाया जाए। किसी भी पावर कनैक्शन पर किसान की मर्जी के बगैर विद्युत मीटर न लगाया जाए। आबादी क्षेत्र से गुजर रही एचटी लाइन को तुरंत हटाया जाए। गांव और ट्यूबवेलों पर समान लाइट दी जाए। उपभोक्तओं का विद्युत बिल जो गलत बना गया है उसे तुरंत ठीक किया जाए और किसानों का उत्पीडऩ करने वाले विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। विरेंद्र चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि सभी मांगें नहीं मानी गई तो क्षेत्र के सभी किसान अपने अपने विद्युत मीटर उतारकर एसडीओ कार्यालय में अधिकारियों के सुपुर्द कर देंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में राकेश त्यागी, संजय त्यागी, गौरव, रोहताश, साजिद खटौली, इमरान खटौली, अकरम, सुशील पहाड़पुर, मोना, वसीम, नाथिराम, अम्बरीश सैनी, मयंक राणा, निखिल त्यागी आदि शामिल हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश