देवबंद में जामियतुल कुदसियात शिक्षा समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चों को दी पुस्तकें और स्कूल बेग।

देवबंद में जामियतुल कुदसियात शिक्षा समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चों को दी पुस्तकें और स्कूल बेग।
देवबंद: जामियतुल कुदसियात शिक्षा समिति द्वारा सब पढ़े सब बढ़े अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में पढऩे वाले असहाय व जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बेग व स्टेशनरी भेंट की। नए बेग व किताबें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

समिति के संस्थापक कारी आमिर उस्मानी ने बताया कि समिति का उद्देश्य बिना भेदभाव बच्चों को शिक्षित बनाकर देश के विकास में योगदान करना है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे हमारा कल हैं आज यह संवरेंगे तो ही हमारा कल संवरेगा। उन्होंने कहा कि सभी सक्षम लोगों को असहाय व जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई में मदद करनी चाहिए। इस दौरान सारिका, अंजना, ममता, नूर मोहम्मद , नसीम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश