भारत विकास परिषद की महिला शाखा द्वारा नवरात्र के पावन पर्व पर किया गया "डांडिया नृत्य" का आयोजन।

भारत विकास परिषद की महिला शाखा द्वारा नवरात्र के पावन पर्व पर किया गया "डांडिया नृत्य" का आयोजन।
देवबंद: भारत विकास परिषद (महिला शाखा) मां बाला सुंदरी शाखा के तत्वावधान में द्वितीय नवरात्र के पावन पर्व पर आज मां बाला सुंदरी मंदिर पर जोत प्रज्वलित की गई एवं उसके उपरांत मां अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण पर शारदीय नवरात्रों का प्रतीक गरबा (डांडिया नृत्य) का आयोजन किया गया। 
बैठक में शाखा अध्यक्षा सुमन सिंघल व सचिव तनुजा कपूर ने बताया कि मां बाला सुंदरी शाखा द्वारा सर्वप्रथम नवरात्रों में मां बाला सुंदरी पर ज्योत प्रज्वलन व डांडिया का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया था इसलिए उसी क्रम में आज मां बाला सुंदरी मंदिर पर यह आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष पूजा गर्ग व महिला संयोजिका चंदनबाला जैन ने बताया कि महिला शाखा द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजनों वह सेवा कार्य को निरंतर सुचारू रूप से किया जाएगा। 
कार्यक्रम में डिंपल गोयल, डॉ0 कांता त्यागी, आभा सिंघल, पारुल, पिंकी, संगीता कपूर, सरिता गर्ग, मानसी कपूर, मीनू गर्ग, कविता गोयल, अनु अग्रवाल, मीनाक्षी गोयल, शेफाली अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पूनम सिंघल अनु अग्रवाल प्रेरणा अग्रवाल,वर्षा अरोड़ा, अर्चना जैन ,साहिबा टंडन, वैशाली शर्मा आदि सदस्य मौजूद रही।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश