नरेश हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, देवबंद में मेडिकल संचालक को मारी थी गोली, अस्पताल ले जाते हुए हुई थी मौत।
देवबंद: सोमवार की रात्रि देवबंद में मेडिकल संचालक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में देवबंद पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी सहारनपुर डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, जिनका आपस में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक के परिवार की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन से पूछताछ की जा रही है। बाकी अन्य दो की गिरफ्तारी जल्द होगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के मुताबिक मरने से पहले मेडिकल संचालक नरेश ने बताया कि कि दोनों थाना देवबन्द तलेहडी खुर्द के रहने वाले हैं, जिनके नाम सोनू और रितेश है, उनके साथ अन्य दो लोग भी थेे।
संबंधित मामले में एसएसपी विपिन ताड़ा के जानकारी देते बताया कि मेडिकल संचालक को गोली मार कर की गई
हत्याके मामले में पुलिस ने तत्पश्चात कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है बाकी दो की गिरफ्तारी जल्द होगी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपियों में पहले से जान पहचान थी और आपस में रिश्तेदार भी थे, उन्होंने बताया कि पैसे के लेनदेन के विवाद में यह हत्याकांड किया गया है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, बाकी दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments