स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरिमनी का आयोजन, स्कूल हेड ब्वय और हेड गर्ल के साथ चुने गए हाउस कैप्टन।

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरिमनी का आयोजन, स्कूल हेड ब्वय और हेड गर्ल के साथ चुने गए हाउस कैप्टन।
देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित नगर की मशहूर शिक्षण संस्थान स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरिमनी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के चारों हाउस न्यूटन हाउस, आइंस्टाइन हाउस, कलाम हाउस व सी वी रमन हाउस से कैप्टन व वाइस कैप्टन का चुनाव किया गया। स्कूल के हेड ब्वॉय व हेड गर्ल का भी चयन किया गया।
न्यूटन हाउस से हबीब को कैप्टन व हसीबुर रहमान को वाइस कैप्टन, आइंस्टाइन हाउस से सना को कैप्टन व असद खान को वाइस कैप्टन, कलाम हाउस से अली अहमद सिद्दीकी को कैप्टन हफ्सा को वाइस कैप्टन और सी वी रमन हाउस से आतिर उस्मानी को कैप्टन अनस को वाइस कैप्टन चुना गया। स्कूल के होनहार बच्चों मे से हिशाम को हेड ब्वॉय व हाजरा को हेड गर्ल चुना गया। 
मयंक कोहली को स्पोर्ट्स कैप्टन और मरियम राशिद को स्पोर्ट्स कैप्टन चुना गया। इसके अलावा आइंस्टाइन हाउस से तबस्सुम अंसारी न्यूटन हाउस से तौसीफ अहमद कुरेशी कलाम हाउस से अर्चना तोमर व सी वी रमन हाउस से समरीन जहां को हाउस इन चार्ज चुना गया। 
समारोह में सभी चुने गए छात्र छात्राओं को स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर बहार उल इस्लाम ने शपथ दिलाई व शुभकामनाएं दी। स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दिकी व को-चेयरमैन अहमद सिद्दिकी ने छात्रों को बधाई दी और उनका उत्साह बढ़ाया।
स्कूल मॉनिटरिंग हेड व मेंटर ने चयनित छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और भविष्य में अपने कर्तव्यों का पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि जो व्यक्ति अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने की आदत बना लेता है ऐसा व्यक्ति जीवन में बहुत तरक्की करता है। 
ज्ञात हो कि स्कूल में इस तरह के आयोजन बच्चों को जीवन में आने वाले समय के लिए तैयार करने के लिए किए जाते हैं। ताकि बच्चे अच्छे नागरिक बन कर देश का नाम रोशन कर पाए।
 इस कार्यक्रम का संचालन मोनिसा गुल एवं इकरा ने किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक नमन जैन, प्रवेश चौधरी, नीलम शर्मा, सिंपी मग्गो, अनम, वजीहा, फोजिया, आलिया, सोफिया, नवेद हाशमी, जावेद, शालिनी, तौसीफ अहमद, मुबशशिर सिद्धकी, आरिफ शौकत, सूफिया तालिब आदि ने भी बच्चों को बधाई दी व शुभकामनाएं दी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश