"देवबंद टाईम्स" की खबर का असर- नगर पालिका देवबंद द्वारा नगर के मुख्य चौक-चौराहों पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें।

"देवबंद टाईम्स" की खबर का असर- नगर पालिका देवबंद द्वारा नगर के मुख्य चौक-चौराहों पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें।
देवबंद: नगर में चरमराई पथ प्रकाश व्यवस्था और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के मामले को "देवबंद टाईम्स" द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद पालिका की पथ प्रकाश और विद्युत टीम द्वारा शनिवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों और चौक चौराहों पर पथ प्रकाश व्यवस्था की गई और खराब पड़ी लाइटों को ठीक किया गया।
शुक्रवार को "देवबंद टाइम" ने नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की खबर प्रमुखता से चलाई थी, जिस में बताया गया था कि गली मोहल्लों साथ नगर के मुख्य चौक चौराहों पर भी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है जिस के कारण नगर में चोरियों की शंका बढ़ रही है।
खबर चलने के बाद शनिवार को नगर पालिका परिषद के विद्युत विभाग के इंचार्ज विकास चौधरी के नेतृत्व में पालिका टीम ने नगर के भायला रोड, एमबीडी चौक, रेलवे रोड, सरकारी अस्पताल आदि सहित नगर के कई मुख्य चौक चौराहों पर काफी दिनों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया गया। साथ ही कई स्थानों पर नई लाइटें भी लगाई गई। पालिका के ईओ डॉ.  धीरेंद्र राय ने बताया कि नगर में पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पालिका की टीम लगातार काम कर रही है।
सरकारी अस्पताल व रेलवे रोड पर स्ट्रीट लाइटें ठीक किए जाने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजय कुमार त्यागी ने पालिका के विद्युत विभाग प्रशंसा की।

रिर्पोट: रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश