बाइक सवार नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर फाइनेंस कर्मी से 60 हजार की नकदी और मोबाइल लूटकर फरार।
देवबंद/नागल: बाइक सवार नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से 60 हजार की नकदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए, पुलिस दिनभर बदमाशों की तलाश में जुटी रही लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।
थाना नागल के आमकी मार्ग पर मंगलवार दोपहर फाइनेंस की किस्त वसूल कर अपने कार्यालय वापस आ रहे फाइनेंस कर्मी सुमित से चार नकाबपोश बदमाशों ने असले की नोक पर साठ हजार रुपए की नकदी व मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दिनभर बदमाशों के तलाश में जुटी रहे लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।
लूट का शिकार सुमित ने पुलिस को बताया कि वह फ्यूज माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता है। दोपहर भगवानपुर से किस्त की रकम की वसूल कर बाइक से वापस नागल आ रहा था, जैसे ही वह आमकी तथा दगडौली के बीच पहुंचा तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया तथा तमंचा दिखाकर आतंकित करते हुए उसके बैग में रखी करीब साठ हजार रुपये की नकदी तथा मोबाइल लूट लिया।
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लूट का शिकार बने सुमित से जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश को कांबिंग की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments