अपराधी प्रवृति के शख्स ने पुलिस के सामने पहुंच कर की अपराध करने से तौबा।

अपराधी प्रवृति के शख्स ने पुलिस के सामने पहुंच कर की अपराध करने से तौबा।
देवबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देश अनुसार सीओ रामकरण सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी अपराधिक रिकार्ड रखने वाले लोगों को चौकी बुलाकर सुधरने की हिदायत दे रहे हैं, वहीं पुलिस कार्रवाई से खौफ में अपराधी खुद ही चौकी और कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने भविष्य में अपराध करने से तोबा कर रहे हैं।
देवबंद में चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल रहे लोग‌ पुलिस रडार पर हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चोरी और लूट की घटनाओं में लिप्त रहे शफीक पुत्र रईस निवासी पठानपुरा थाना देवबंद सहारनपुर ने पुलिस की सक्रियता से चौकी पर आकर भविष्य में अपराध न करने की बात कही।
पुलिस पुराने अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है और बीट वार सिपाहियों को जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस सभी आरोपियों का डोजियर भरवा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश