चोरी की घटनाओं का खुलासा न किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन।

चोरी की घटनाओं का खुलासा न किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन।
देवबंद: बीती 25 अगस्त को कोतवाली के गांव चौंदाहेड़ी में एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी की घटनाओं का एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा खुलासा न कि जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और अतिशीघ्र चोरी का खुलासा करने की मांग की। मौके पर एसडीएम ने पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बीती 25 अगस्त को गांव चौंदाहेड़ी में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 50 लाख रुपए की चोरी की थी, ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर घटना के अगले पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी, पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया था, आरोप है कि एक माह बीत जाने के बाद भी अज्ञात चोरों को पकड़ा नहीं गया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सीओ कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने ग्रामीणों को शांत करते हुए अतिशीघ्र घटना के का खुलासा करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो ग्रामीण एक अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान जसवीर सहेंद्र प्रधान, ओमपाल, लोमीश, ब्रजपाल, रमेश पवांर, जबल सिंह, प्रमोद, चरण सिंह, राजकुमार, सुनील, विनोद, कुलदीप, विश्वास आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश