सहारनपुर पुलिस ने शादी करके लूट करने वाली दुल्हन और उसके एक साथी को किया गिरफ्तार।

सहारनपुर पुलिस ने शादी करके लूट करने वाली दुल्हन और उसके एक साथी को किया गिरफ्तार।
सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने शादी करके जेवरात और नकदी के साथ अन्य सामान लेकर फरार होने वाली दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दुल्हन और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। थाना चिलकाना के गांव पंचकुआ निवासी प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लगातार शादी करके लूट करने की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इतना ही नहीं, इस गिरोह के सदस्य पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर भी लोगों से पैसा वसूलते थे। 

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना चिलकाना के गांव पंचकुआ निवासी प्रवीण ने गीता उर्फ सलोनी निवासी मोहल्ला टांडा जिला उधमसिंह नगर, अशफाक, नाजमा, संजय निवासी गांव पदार्था थाना पथरी, कंवर सिंह, राजकुमार निवासी कुंजा बहादुरपुर जनपद हरिद्वार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मंगलवार को लुटेरी दुल्हन अपने साथी के साथ हत्थे चढ़ गई। पुलिस दोनों को थाने लेकर पहुंची जहां उनसे पूछताछ की गई।
प्रवीण ने बताया था कि आरोपियों ने षड़यंत्र के तहत फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नाम व पता बताकर और तीन लाख रुपये लेकर गीता उर्फ सलोनी से विवाह कराया था। इसके बाद आरोपियों झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसो की मांग की थी।
प्रवीण ने बताया था कि आरोपियों ने षड़यंत्र के तहत फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नाम व पता बताकर और तीन लाख रुपये लेकर गीता उर्फ सलोनी से विवाह कराया था। इसके बाद आरोपियों झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसो की मांग की थी।
इसके चार दिन बाद ही गीता घर से पैसा व जेवरात लेकर फरार हो जाती थी। इतना ही नहीं, दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस कार्रवाई डर दिखाकर पैसा वसूलते थे। गीता इसी तरह अब तक चार शादी कर चुकी है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से लोगों को निशाना बना रहा था। इन्होंने हरियाणा, उत्तराखंड़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई लोगों से शादी कराकर पैसा वसूला है। पैसा एकत्र होने पर आरोपी बंटवारा करते थे, पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश