पूर्व एमएलसी व खनन माफिया हाजी इकबाल का बेटा अफजाल गिरफ्तार।


सहारनपुर ने हाजी इकबाल (Haji Iqbal) के बेटे अफजाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ धोखाधड़ी और लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. इससे पहले हाजी इकबाल के दो बेटे और भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। अफजाल को 19 सितंबर को ही जमानत पर जेल से रिहा किया गया था।

एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि हाजी इकबाल के बेटे अफजाल को थाना मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ धोखाधड़ी व लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. हाजी इकबाल पर 25 हजार का इनाम चल रहा है. जिसे और बढ़ाये जाने की प्रक्रिया भी चल रही है. साथ ही हाजी इकबाल के सहयोगी जो शहर में रहते हैं उनके खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है. उनकी संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है. साथी हाजी इकबाल द्वारा खरीदी गई बेनामी संपत्तियों को भी जल्द कुर्क किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

देश