आज़ादी अमृत महोत्सव के तहत भनहेड़ा ख़ास में ग्राम प्रधान डॉ. राव शारिक के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा रैली, स्कूल और मदरसे के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामवासी।
देवबंद: स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत ग्राम भनहेड़ा ख़ास में ग्राम प्रधान डॉ. राव शारिक के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम वासियों और स्कूल एवं मदरसे के छात्र एवं छात्राओ सहित सभी ने बड़ी संख्या में भाग लिया जिससे पुरे गाँव में देश भक्ति पूर्ण माहौल रहा और देश भक्ति के नारों के साथ बहुत ज़बरदस्त रैली निकाली गयी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान डॉ राव शारिक ने ग्राम वासियों और छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरी को उन्होंने झण्डा दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी डॉ राव शारिक के आवास से होती हुई गांव के सभी गलियों और कई क्षेत्रों में गई तथा इन क्षेत्रों में स्वतंत्रता सप्ताह का प्रचार करते हुए ग्रामीणों को हज़ारों की संख्या में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये। सभी ने पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए तथा राष्ट्र के शहीदों को याद करते हुए पूरे अनुशासन के साथ इस प्रभात फेरी को विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए वापस डॉ राव प्रधान के आवास पर लाकर समाप्त किया। इस अवसर पर डॉ राव शारिक ने समस्त उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। भारतीय स्वतंत्रता का पूरा इतिहास विश्व के अन्दर अपने प्रकार की अनूठी मिसाल है। इसी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के शीर्षक से इस स्वतंत्रता दिवस को पूरे राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रभक्ति के साथ मनाने का आहवान किया है। समस्त भारतीयों की जिम्मेदारी है कि यह स्वतंत्रता की महत्वता को समझते हुए अपने राष्ट्रप्रेम का रचनात्मक प्रयोग अपने राष्ट्रउत्थान के लिए करें। वर्तमान केन्द्रीय सरकार तथा प्रादेशिक सरकार ने राष्ट्रप्रेम की इस ज्वाला को फिर प्रज्वलित कर दिया है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसकी रोशनी को धुंधला न होने दें। उन्होने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत ध्वजारोहण तथा अन्य स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धी कार्यक्रम भी गाँव में शासन के निर्देशानुसार होते रहेंगे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments