आजादी अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत मशहूर इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद के मुख्य द्वारों पर फहराया गया तिरंगा।

आजादी अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत मशहूर इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद के मुख्य द्वारों पर फहराया गया तिरंगा।
देवबंद: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में धूमधाम से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने भी अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत संस्था के सभी मुख्य द्वार पर तिरंगा झंडा लगाकर अभियान बढ़ावा देने का संदेश दिया है।
सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को दारुल उलूम देवबंद के मुख्य द्वार सदर गेट, मदनी मनी गेट, बाब ए जाहिर गेट सहित सभी मुख्य द्वार पर तिरंगा झंडा लगाकर इस अभियान को सफल बनाने और बढ़ावा देने का संदेश दिया गया है।
75वें यौम-ए-आजादी के अवसर पर जिले के मदरसों में भी ध्वजारोहण और प्रभात फेरीयो का आयोजन किया जा रहा। इस दौरान उलेमा ने तलबाओं को स्वतंत्रता दिवस की अहमियत ओर मुल्क की आजादी में उलमा-ए-कराम की कुर्बानियों पर विस्तार से प्रकाश डाल रहे हैं। हिंदुस्तान की आजादी में देश के लाखों मुसलमानों और उलेमा के योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश