बकाया वसूली के लिए विद्युत विभाग ने कसी कमर, निदेशक वाणिज्य ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में दिए सख्त निर्देश।
देवबंद: नगर में बिजली चोरी रोकने और बकाया बिजली के बिलों की वसूली के लिए विद्युत निगम ने कमर कस ली है। शनिवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय से आए निदेशक वाणिज्य एस के पुरवार ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर देवबंद में बकाया की वसूली में और अधिक तेजी लाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए।
नगर के विद्युत कार्यालय पर आयोजित बैठक में निदेशक वाणिज्य एस के पुरवार ने कहा कि देवबंद में बकाया वसूली की स्थिति ठीक नहीं है जिसे ठीक करने की जरूरत है और बकाया बिलों की वसूली में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि पांच हजार रूपए से अधिक बकायादारो के तुरंत कनेक्शन काटने कार्यवाही की जाए। उन्होंने बकाया वसूली के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए भी आदेश जारी किया।
इस दौरान मुख्य अभियंता एक के आत्रे, अधीक्षण अभियंता मनीष चोपड़ा, अधिशासी अभियंता सुधाकर, उपखंड अधिकारी देवबंद अनिल कुमार चौरसिया, उपखंड अधिकारी नागल सुंदर पाल सिंह, उपखंड अधिकारी देवबंद देहात पुलकित टंडन, उपखंड अधिकारी तलहटी सहादत सलीम अहमद आदि सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments