आजादी के अमृत महोत्सव पर दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद ने निकाली रैली'।

'आजादी के अमृत महोत्सव पर दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद ने निकाली रैली'।
देवबंद: आज द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद में घर-घर तिरंगा अभियान में जागरूकता के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर भ्रमण के लिए रैली का आयोजन किया गया।
भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर द दून वैली स्कूल देवबंद के विद्यार्थियों ने एक रैली का आयोजन किया। इस रैली में पैदल विद्यार्थियों का नेतृत्व मोटर बाइक और साइकिल सवार विद्यार्थियों ने किया। "आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस रैली को आज प्रातः स्कूल प्रांगण में मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पुण्डीर जी मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने संबोधित किया। श्री पुण्डीर जी ने विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार करते हुए "अमृत महोत्सव पर विशिष्ट जानकारियों विद्यार्थियों से साझा करते हुए, तिरंगे के सम्मान एवं रख-रखाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एस० एच० ओ० श्री प्रभाकर केन्तुरा, उप-जिलाधिकारी श्री दीपक कुमार जी, क्षेत्राधिकारी श्रीराम करण सिंह एवं ई० ओ० डा० डी० के० राय ने अमृत महोत्सव की महत्ता पर अपने सारगर्भित भाषण के देश-प्रेम का संदेश दिया। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
तत्पश्चात स्कूल के मुख्य द्वार से माननीय मंत्री जी के साथ स्कूल के चैयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता एडमिनिस्ट्रेटर श्री अनुराग सिंघल तथा प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा शर्मा तथा सभी सम्मानित अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस रैली में मंत्री श्री ब्रजेश सिंह जी भी साइकिल पर सवार होकर सम्मिलित रहे। रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कलेक्ट्रेट गेस्ट हाउस पर राष्ट्रगान के साथ पूर्ण हुई। रैली में भ्रमण के दौरान स्कूल के स्टाफ की देखरेख में पूर्ण अनुशासन देखने को मिला ।
नगर भ्रमण के दौरान अनुशासित रैली के देश-प्रेम के नारों से सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत हो गया। नगर वासियों ने दून वैली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की इस अनुशासित रैली पर पुष्पवर्षा की। स्कूल प्रबंधन की ओर से रैली को गेस्ट हाउस में एकत्र होने पर सूक्ष्म जल-पान आदि की व्यवस्था की गयी।
समापन स्थल पर रैली को संबोधित करते हुए स्कूल के चैयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री अनुराग सिंघल ने बच्चों को राष्ट्रप्रेम हेतु प्रेरित करते हुए स्वतंत्रता का महत्व समझाया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा शर्मा ने सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए घर-घर तिरंगा अभियान से राष्ट्रीयता के निर्माण पर अपना जोशीला भाषण देकर बार-बार सभी को देश-प्रेम के नारे लगाने पर बाध्य कर दिया। इस अवसर पर शहर के शीर्ष अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश