आजादी अमृत महोत्सव के तहत मुस्लिम फंड देवबंद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, मैनेजर सुहैल सिद्दीकी की सभी लोगों से देश प्रेम के जज्बे से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील।

आजादी अमृत महोत्सव के तहत मुस्लिम फंड देवबंद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, मैनेजर सुहैल सिद्दीकी की सभी लोगों से देश प्रेम के जज्बे से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील।
देवबंद: मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद की ओर से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत झंडा वितरण के लिए एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के मैनेजर सुहैल सिद्दीकी ने स्वतंत्रता सेनानियों और जंगे आजादी में उलेमा देवबंद की कुर्बानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदुस्तान को आजाद कराने का मकसद यही था कि इस मुल्क में बसने वाले सभी वर्गों और धर्मों के लोगों के साथ बिना भेदभाव एक जैसा बर्ताव किया जाए ताकि सभी खुशहाल जिंदगी बसर कर सके और इस मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रख सकें। उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति को देश प्रेम के जज्बे से इस देश की लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए और देश के विकास में हिस्सेदार बनना चाहिए।
सुहैल सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जारी निर्देशों पर अमल करते हुए हर घर तिरंगा और घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने देशवासियों विशेष रूप से देवबंद के लोगों से अपील की कि वह इस अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस को सफल बनाएं।
असिस्टेंट मैनेजर सैयद आसिफ हुसैन ने देश की आजादी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए जंगे आजादी में देवबंद और उलमा ए देवबंद की कुर्बानियों पर प्रकाश डाला और कहा कि देश की आजादी के लिए देवबंद के उलेमाओं ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि हम सब को आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर आजादी अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना चाहिए। पूर्व पालिका अध्यक्ष और संस्था के सीनियर सदस्य इनाम कुरैशी ने भी आजादी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए जश्न ए आजादी को जोशो खरोश के साथ मनाने की अपील की और आजादी की अहमियत बताते हुए कहा कि इस आजादी को हासिल करने के लिए बड़ी कुर्बानियां दी गई है। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराना चाहिए।
 इस मौके पर सीनियर कारकुन हाफिज अब्दुल खालिक, उमेर अहमद उस्मानी, हाजी मोहम्मद यासीन, मोहम्मद इश्तियाक, मोहम्मद रफी, अब्दुल रशीद खान, जीशान उमर, साजिद हसन, फहीम अल्वी, जावेद उस्मानी, मसूद खान राना, मोहम्मद अफसर उस्मानी, मुनव्वर राव सहित संस्था का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश