मोहल्ला टाकांन में एसडीएम दीपक कुमार और सभासद प्रतिनिधि सलीम ख्वाजा ने हाफिज ताहिर हसन को सीनियर सिटीजन सम्मान से नवाजा।

मोहल्ला टाकांन में एसडीएम दीपक कुमार और सभासद प्रतिनिधि सलीम ख्वाजा ने हाफिज ताहिर हसन को सीनियर सिटीजन सम्मान से नवाजा।
देवबंद: देश में बड़े जोर शोर से चले रहे अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जा रहा है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज वार्ड नं 16 में मोहल्ला टाकान में वरिष्ठ नागरिक हाफ़िज़ ताहिर साहब को उनके आवास पर जाकर प्रशासनिक अधिकारी उपजिलाधिकारी दीपक कुमार और सभासद सलीम ख्वाजा द्वारा सम्मानित किया गया।
आज आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत हाफ़िज़ ताहिर को तिरंगा भेंट कर फूल माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वजाहत अनवर प्रिंस, नसीर कुरैशी, मुल्ला फुरकान कुरैशी, मज़ाहिर कुरैशी, शब्बार सिद्दीकी, शहज़ाद कुरैशी, साजिद कुरैशी, दिलशाद, शादाब कुरैशी, आरिफ, आलम, हाजी आलम, नसीर कुरैशी, अमित सिंघल, मोहम्मद आरिफ, शादाब कुरेशी, शाहनवाज़ अली,मो.शिराज, मो.मारूफ आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश