मदरसा जामिया तुल बनात की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली।
देवबंद: आजादी अमृत महोत्सव के तहत नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से तिरंगा रैलीयो और प्रभात फेरीयो का आयोजन करके लोगों को अमृत महोत्सव के लिए जागरूक किया जा रहा है।
शनिवार को मोहल्ला बैरून कोटला स्थित मदरसा जामिया तुल बनात की छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर लोगों को देश की आजादी के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर जामिया की प्रिंसिपल शगुफ्ता परवीन ने बच्चे और बच्चियों को देश की आजादी और देश प्रेम के संबंध में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर निशा दत्त गौड़ आदि उपस्थित रहे।।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments