अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगे की चकाचौंध में डूबा देश और प्रदेश, देवबंद के सरकारी अस्पताल में छाया अंधेरा।

अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगे की चकाचौंध में डूबा देश और प्रदेश, देवबंद के सरकारी अस्पताल में छाया अंधेरा।
देवबंद: आजादी अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत जिस समय पूरा देश तिरंगे की चकाचौंध में डूबा हुआ है, ऐसे समय में देवबंद के सरकारी अस्पताल में अंधेरा छाया हुआ है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भर में हर घर, हर संस्था में तिरंगा अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के जिम्मेदारो के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी तिरंगा रैलियां निकालकर अपने कार्यालय को तिरंगे में रंगे हुए हैं और इस अभियान को सफल बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन देवबंद का सरकारी अस्पताल इस अभियान से दूर नजर आ रहा है, शनिवार की शाम खबर लिखे जाने के समय सरकारी अस्पताल में अंधेरा छाया हुआ था, इतना ही नहीं बल्कि सरकारी अस्पताल में तिरंगा भी कहीं नजर नहीं आ रहा है।
इस संबंध में जब अस्पताल अधीक्षक अजय कुमार त्यागी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अस्पताल का जनरेटर खराब है, लाइट चले जाने पर अस्पताल में कुछ समय के लिए अंधेरा हुआ था। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत अस्पताल की ओर से तिरंगा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और देवबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 15 अगस्त के अवसर पर झंडारोहण किया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश