सपा नेता पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर और पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने की गाजियाबाद नगर निगम चुनाव की समीक्षा बैठक।
सहारनपुर: गाजियाबाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री एवं विधायक शाहिद मंज़ूर , पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक संजय गर्ग ने प्रभारी के रूप में गाजियाबाद नगर निगम चुनाव की समीक्षा बैठक ली।
निर्वतमान महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी और नि० ज़िलाध्यक्ष राशिद मलिक एवं पूर्व ज़िलाध्यक्ष साजिद हसन एवं मुख्य पदाधिकारी मौजूद थे। कुल 100 वार्डों में से 25 वार्डों का प्रतिनिधित्व था। बैठक में वोटर लिस्ट में अपने वोट बढ़ाने और ग़लत वोट कटवाने हेतु आहवान किया , तथा सभी वार्डों से पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी अपने- अपने आवेदन निर्वतमान महानगर अध्यक्ष को दस दिन में जमा कराने के लिए कहा गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सुझाव लिए गये।सभी के सुझावो एवं मेयर और वार्डों की रणनीति पर अगली बैठक में विचार होगा।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments