अमृत महोत्सव के तहत इस्लामिया इंटर कॉलेज मैं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के संदर्भ में अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन।

अमृत महोत्सव के तहत इस्लामिया इंटर कॉलेज मैं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के संदर्भ में अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन।
देवबंद: आजादी अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 अगस्त को देश भर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस संबंध में रविवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज देवबन्द में आजादी का अमृत महोत्सव में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के सन्दर्भ में अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम दीपक कुमार ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि 1947 में आज ही के दिन विभाजन के कारण हुई हिंसा और नासमझी में की गई नफरत से लाखों लोग विस्थापित हो गए थे और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, “सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता है। 
इस अवसर पर तहसीलदार तपन कुमार, प्रबंधक रिज़वान उल हक़, प्रधानाचार्य अरशद जमा,  वरिष्ठ समाजसेवी सेठ कुलदीप तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की थी कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा और कहा था कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश