देवबंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान हर घर अभियान में सहभागिता करते हुए चौधरी मंगलेश पंवार ग्राम प्रधान व तेल्लूराम पूर्व प्रधान के नेतृत्व में ग्रामवासियो ने डी जे पर देशभक्ति के गाने बजाते हूये ग्राम बाबूपुर से देवबन्द नगर में विशाल ट्रेक्टर और बाईक तिरंगा यात्रा निकाली।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अतिथि सभासद गजराज राणा व विनोद भटटे वाले व चौधरी ओमपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष जन कल्याण मंच व पूर्व ब्लाक प्रमुख डाक्टर प्रमोद तेजयान ने किया। तिरंगा यात्रा रेलवे स्टेशन देवबन्द से शुरू होकर देवबन्द बाजार, मंगलौर चौकी, देवीकुंड होते हुए ग्राम बाबूपुर में सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति और मा बाला सुंदरी मेला मैदान सिथत शहीद स्मारक पर माला/पुष्प अर्पित कर शहीदों को शत शत नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
यात्रा का शुभारंभ करते हुए गजराज राणा व विनोद जी ने कहा कि आजादी के 75वे वर्ष् में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को देश का आम व खास व्यक्ति पूरी निष्ठा और तन्मयता से मना रहा है। वास्तव में इस अभियान को लोग राष्ट्रीय पर्व के रूप में मना रहे हैं। हर घर तिरंगा यात्रा अभियान ने देश के हर नागरिक को एक सूत्र में बांधने का काम किया है तथा देश के हर नागरिक के दिल में देशभक्ति देश प्रेम की भावना जाग्रत हो रही है तथा देश का प्रत्येक नागरिक इसमें बढ चढकर भाग ले रहा है।
चौधरी ओमपाल सिंह व बिजेन्द्र गुप्ता व ग्राम प्रधान मंगलेश पंवार ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी जी के एक आह्वान पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन ने घर-घर में प्रेरित किया था और आखिर अंग्रेजों को देश छोड़ना ही पड़ा। उसी प्रकार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आहवान पर सम्पूर्ण भारतवासी एक होकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे है जो कि देश की एकता अखंडता के लिये आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी देशहित में जो भी आहवान करते है उसका प्रत्येक भारतवासी पालन करते हुए राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाते है तथा ऐसे आयोजन से देश के प्रति निष्ठा, तिंरगे के प्रति सम्मान, सामाजिक सद्भाव, एकता और अखंडता की भावना मजबुत हो रही है।
इससे पूर्व अतिथियों का ग्राम प्रधान मंगलेश पंवार द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोनू पंवार, बितेश पंवार, प्रवीन गोयल, सुशील जाटव, अरविन्द पंवार, सुकेश पंवार, निर्दोष पंवार, अभिषेक राठी, कल्लू पंवार, पंजाब सिंह, योगेश, देवेन्द्र पंवार, जितेन्द्र पंवार, बबलू पंवार, अशोक पंवार आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments