मदरसा जामिया तुल शैख के छात्रों द्वारा निकाली गई विशाल तिरंगा रैली, एसडीएम ने की तारीफ, सभी से अपनों घरों पर झंडा लगाने की अपील।
देवबंद: आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत मशहूर मदरसा जामिया तुल शैख हुसैन अहमद मदनी के छात्रों ने विशाल तिरंगा रैली निकालकर सभी से अमृत महोत्सव कार्यक्रमो और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
रविवार को मदरसा जामिया तुल शैख खानकाह देवबंद के छात्रों ने एसडीएम दीपक कुमार और मोहतमिम मौलाना मुजम्मिल अली कासमी के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली। मदरसे से शुरू होकर रैली मोहल्ला खानकाह, ईदगाह रोड, पुलिस चौकी, भायला बायपास रोड और उर्दू गेट से होती हुई वापस मदरसे पहुंची।
इस अवसर पर एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि 11 से 17 अगस्त आजादी अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, देवबंद में भी अमृत महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह है, यहां सभी स्कूल, मदरसे, सरकारी संस्थाएं, पुलिस प्रशासन और अधिकारीगण इस महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने जामिया तुल शैख के तलबा द्वारा निकाली गई रैली की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा काम है, हम सब को बढ़-चढ़कर अपने देश की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए। एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान है इसलिए सभी को घर-घर तिरंगा लगाना चाहिए।
जामिया तुल शैख हुसैन अहमद मदनी के मोहतमिम मौलाना मुजम्मिल कासमी ने एसडीएम दीपक कुमार का आभार जताते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हम सब बहुत खुश हैं, अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए मदरसे के छात्रों द्वारा रैली निकाली गई है।
उन्होंने कहा कि जंगे आजादी में हमारे बुजुर्गों ने जो बलिदान और कुर्बानियां दी हैं आज हम उनको याद कर रहे हैं उनकी शहादत और कुर्बानी के कारण ही हमारा देश आजाद हुआ था। उन्होंने कहा कि मदरसे के छात्रों द्वारा शानदार और विशाल तिरंगा रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसे में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मदरसा के सभी छात्र और शिक्षक मौजूद।
समीर चौधरी।
0 Comments