हिमाचल काम करने गए देवबंद के युवक की छत से गिरकर दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम।

हिमाचल काम करने गए देवबंद के युवक की छत से गिरकर दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम।
देवबंद:  हिमाचल प्रदेश में वैल्डिंग का कार्य करने गए देवबंद के मोहल्ला अब्दुलहक निवासी युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी से परिवार में मातम पसर गया। परिजन उसका शव लेने हिमाचल के लिए रवाना हो गए हैं। 
मो. तालिब का 18 वर्षीय बेटा फैसल हिमाचल प्रदेश के जनपद सोलन के बद्दी गांव में वैल्डिंग का कार्य करने के लिए गया था। बृहस्पतिवार को परिजनों को जानकारी मिली कि कार्य करने के दौरान फैसल पैर फिसलने के चलते छत से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया है। लेकिन अगले ही पल खबर मिली कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गया। देखते ही देखते फैसल के घर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजन उसके शव को लेने के लिए हिमाचल के लिए रवाना हो गए। मो. तालिब ने बताया कि ईद-उल-अजहा की छुट्टी बिताकर फैसल दस दिन पूर्व ही काम पर वापस गया था। 


काम खत्म हो फिर हिमाचल नहीं जाऊंगा।
जवान बेटे की मौत का दुख क्या होता है यह मो. तालिब की आंखें बयां कर रही थीं। तालिब ने रोते हुए बताया कि फैसल कहकर गया था कि वहां काम में उसका मन नहीं लगता। जो काम पकड़ा हुआ है वे पूरा हो जाए तो फिर वापस हिमाचल नहीं जाऊंगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश