देवबंद: आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नगर अध्यक्ष कलीम माज़ ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर औपचारिक मुलाक़ात की।
मुलाक़ात कर लौटे कलीम माज़ ने बताया कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब से बड़े अच्छे माहौल में मुलाक़ात हुई और बैरिस्टर साहब ने अपने आवास पर बड़े गर्म जोशी से स्वागत किया और बहुत सम्मान दिया।
आगामी निकाय चुनाव के बारे में भी चर्चा हुई जिस पर बैरिस्टर साहब ने कहा कि आप मेहनत से पार्टी के लिए काम करते रहो और अपनी तैयारी जारी रखो और हमने बैरिस्टर साहब को देवबन्द आने का न्यौता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें जब भी वक़्त मिला तो वह देवबन्द ज़रूर आएंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज़ीशान सगीर, मोहम्मद अरशद, आरिज़ सिद्दीकी, शमशाद हाशमी, जावेद अंसारी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments