केंद्र सरकार द्वारा गन्ना एफआरपी में 15 रुपये बढ़ोतरी किसानों के साथ मजाक, भाकियू वर्मा ने उठाई गन्ना मूल्य 600 रुपये कुंतल करने की मांग।

केंद्र सरकार द्वारा गन्ना एफआरपी में 15 रुपये बढ़ोतरी किसानों के साथ मजाक, भाकियू वर्मा ने उठाई गन्ना मूल्य 600 रुपये कुंतल करने की मांग।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (वर्मा) की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में 15 रुपये कुंतल बढ़ोतरी किए जाने को किसानों के साथ मजाक बताया गया। किसानों ने सरकार से कम से कम 600 रुपये कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की।
गुरुवार को गन्ना सहकारी समिति में हुई किसानों की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि एक कुंतल गन्ने की पैदावार पर 450 रुपये लागत आ रही है। ऐसे में सरकार को गन्ना मूल्य कम से कम 600 रुपये प्रति कुंतल घोषित करना चाहिए। वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में
किसानों की अनदेखी हो रही है। सरकार को किसानों की समस्याओं का सामधान कराने का काम करना चाहिए। बैठक में सरकार से बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज समेत दिलाने की भी मांग की गई। 
इस मौके पर डायरेक्टर विजयपाल सिंह, मोहम्मद वसीम, सुधीर चौधरी, रविंद्र चौधरी, मोहम्मद कामिल, हरपाल सिंह,
चौ. ऋषिपाल गुर्जर, नीरज सैनी, डा. यशपाल त्यागी, सुभाष त्यागी, हाजी सुलेमान, यासीन त्यागी, जोगेंद्र सिंह, जगपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश