देवबंद की महिला ने पीएम और सीएम के लिए बनाई खूबसूरत राखी, महिला सुरक्षा के लिए जताया पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार।
देवबंद: भाई-बहन के अटूट प्रेम के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर देवबंद की एक महिला ने रक्षा बंधन पर पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा महिलाओं के लिए फ्री बस सेवाएं चलाने और महिला सुरक्षा जैसे कामों की प्रशंसा करते हुए पीएम और सीएम के लिए खूबसूरत राखी बनाकर सप्रेम उन्हें भेजी है। राखी पर सीएम और पीएम दोनों की फोटो है।
रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी है और पवित्र रक्षाबंधन को मनाती है। इस बार देवबंद की मिश्रा कॉलोनी निवासी पवित्रा उपाध्याय ने अलग ही प्रकार की राखी बनाई है।
उन्होंने इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राखी बनाई है, उनका कहना है कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर महिलाओं के लिए बस में मुफ्त यात्रा का बंदोबस्त करते हैं इसी प्रकार हम भी उनको उनके फोटो की राखी बनाकर सप्रेम भेंट कर रहे हैं। जिस प्रकार व महिलाओं की सुरक्षा कर रहे हैं हम उनको पवित्र रक्षाबंधन के अवसर पर यह उपहार भेंट करना चाहते थे इसीलिए मेरे दिमाग में यह आइडिया आया और पीएम व सीएम के फोटो के साथ खूबसूरत राखी बना कर दोनों नेताओं को सप्रेम भेजी है।
समीर चौधरी।
0 Comments