एसडीएम कोर्ट में बने शौचालय से बहने लगा गंदा पानी, जेसीबी लेकर पहुंचीं पालिका टीम, अमृत महोत्सव पर भी नगर में सफाई पर नहीं दिया जा रहा ध्यान।

एसडीएम कोर्ट में बने शौचालय से बहने लगा गंदा पानी, जेसीबी लेकर पहुंचीं पालिका टीम, अमृत महोत्सव पर भी नगर में सफाई पर नहीं दिया जा रहा ध्यान।
देवबंद: एसडीएम कोर्ट में बने शौचालय से बह रहे गन्दे पानी से हुआ जलभराव कोर्ट परिसर में रह रहे कर्मचारियों को गम्भीर बीमारी फैलने का भय सता रहा है, गन्दे पानी का जल भराव होने से भयभीत कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद के ईओ धीरेन्द्र कुमार राय को पूरे मामले की सूचना दी।
गुरुवार को सूचना मिलने के बाद डॉक्टर ईओ धीरेंद्र राय के आदेश पर नगर पालिका परिषद के सफ़ाई लिपिक बिरला सूद व सफ़ाई बाबू मोहम्मद सुफ़यान अपने साथ सफ़ाई कर्मचारियों की टीम के लेकर मोके पर पुहंचे और जलभराव को देखते हुए जेसीबी बुलाकर पानी की निकासी करने में जुट गए।
खास बात ये हैं की नगर पालिका परिषद आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत मोहत्सव के मौके पर भी नगर में सफाई कार्य का भर्मण तक नही कर रही है। इओ धीरेंद्र राय बने बताया की व खुद कल से नगर में भर्मण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश