पूर्व सभासद चौधरी मुरसलीन का अचानक निधन, नगर में दौड़ी शोक की लहर।
देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के पूर्व सभासद चौधरी मुरसलीन का अचानक 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके इंतकाल की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई और नगर के समाजी व राजनीति से जुड़े लोगों ने उनके आवास मोहल्ला गुजरवाड़ा पहुंचकर दुख जताया।
गुरुवार की दोपहर करीब 3:00 बजे अपने आवास पर अचानक पूर्व सभासद चौधरी मुरसलीन का इंतकाल हो गया है, उनके निधन से उनके आवास पर नगर के गणमान्य लोगों का तांता लगा हुआ है और लोग गहरा दुख प्रकट कर रहे हैं।
चौधरी मुरसलीन 2007 से 2012 तक नगर पालिका परिषद देवबंद के सभासद रहे हैं, उनकी दो बेटियां और एक बेटा है, उनकी बड़ी बेटी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर रही है जबकि छोटी बेटी ने हाल ही में आए सीबीएससी बोर्ड के हाई स्कूल के नतीजे में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल देवबंद में 97 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। चौधरी मुरसलीन की नमाजे जनाजा ईशा की नमाज के बाद मोहल्ले में ही अदा की जाएगी।
उधर चौधरी मुर्सलीन के अचानक इंतकाल के बाद से मोहल्ले में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments