"देवबंद टाइम्स" की खबर का असर, अमृत महोत्सव पर तिरंगा लाइटों से चमका देवबंद का सरकारी अस्पताल।
देवबंद: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देवबंद के सरकारी अस्पताल में छाए अंधेरे की खबर को "देवबंद टाइम्स" द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन भी अमृत महोत्सव की तैयारियों में जुट गया है और अस्पताल को पूरी तरह से तिंरगा लाइटों से सजा दिय गया है इतना ही नहीं अस्पताल के गेट पर तिरंगा झंडा भी लगाया दिया गया।
जहां एक दिन पूर्व अस्पताल अधीक्षक ने अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था न होने की बात कही थी वही खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल की चकाचौंध लौट आई है। रविवार को अस्पताल में जहां सफाई सुथराई कराई गई वहीं अस्पताल की दीवारों और मुख्य द्वार पर तिरंगा लाइट लगाकर अमृत महोत्सव में भागीदारी की गई, इतना ही नहीं बल्कि अस्पताल में बिजली की व्यवस्था को भी बेहतर किया गया। 24 घंटे पहले अस्पताल का जो गेट अंधेरे में डूबा था वह पूरी तरह चमकता नजर आया। अस्पताल अधीक्षक ने बताया था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया जाएगा लेकिन रविवार को अस्पताल के गेट पर तिरंगा भी लगा दिया गया।
बता दें कि देवबंद के सरकारी अस्पताल में अमृत महोत्सव सप्ताह के दौरान भी छाए अंधेरे की खबर को शनिवार को "देवबंद टाइम्स" ने प्रमुखता से चलाया था जिसके बाद रविवार को अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नजर आई और देवबंद का सरकारी अस्पताल अमृत महोत्सव की चकाचौंध में डूबा दिखाई दिया।
पहली ख़बर भी पढ़ें: अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगे की चकाचौंध में डूबा देश और प्रदेश, देवबंद के सरकारी अस्पताल में छाया अंधेरा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments