आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पालिका सफाईकर्मियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पालिका सफाईकर्मियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
देवबंद: मंगलौर चोकी के निकट मधुर मिलन मे सफाईकर्मियों द्वारा देश की आज़ादी मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया अमृत महोत्सव को देवबंद नगर मे धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कर्म मे देवबंद नगर पालिका सफाईकर्मियों ने पूरे हर्ष के साथ देश के शहीदों को नमन किया  
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम दीपक कुमार तथा सीओ रामकरण एवं अधिशासी अधिकारी डॉ धीरेन्द्र राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया 
एसडीएम दीपक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं इस अवसर पर प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव मनाने का आहृवान किया किया है इसी के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर देवबंद मे किए जा रहे हैं 
उन्होंने बताया कि सफाई सैनिकों ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके लिए नगर पालिका की प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के जवान सीमा पर सेवा करते हैं ठीक उसी तरह सफाई कर्मी भी दिन रात सेवा मे लगे रहते हैं इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है उन्होंने बताया कोरोनाकाल जैसे समय में जब आदमी आदमी को छूने को तैय्यार नहीं था तब भी इन लोगो ने अपनी सेवाए दी थी
इस अवसर पर चैयरमेन प्रतिनिधि जमाल अंसारी, सभासद मनोज सिंघल, आसिफ अंसारी, डॉ शमीम देवबन्दी, नज़म उस्मानी, अंसार मसूदी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश