एआईएमआईएम ने नगर अध्यक्ष माज कलीम के नेतृत्व में निकाली तिरंगा बाइक रैली।

एआईएमआईएम ने नगर अध्यक्ष माज कलीम के नेतृत्व में निकाली तिरंगा बाइक रैली।
देवबंद: आज आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नगर अध्यक्ष कलीम माज़ ने अपने समर्थकों संग बाइक तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली कलीम माज़ के मोहल्ला बड़ज़ियाउलहक़ स्थित आवास से तल्हेड़ी चुंगी, सैनियों की सराय, खानकाह चौक, दारुल उलूम चौक, बाज़ार सरसठा, हनुमान चौक, मेन बाज़ार, लहसवाड़ा फौलादपुरा, शाहजीलाल, जीटी रोड, मजनू वाला रोड़, रेलवे रोड, भायला रोड़, रेत्ती चौक, बेरुन कोटला होते हुए वापस कलीम माज़ के आवास पर पहुंची।
कलीम माज़ ने कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। सभी भारतीय मिलजुल कर इस आज़ादी के दिन को त्यौहार की तरह मना रहे है जो कि हम सब के लिए बड़ी खुशी की बात है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज़ीशान सगीर, आरिज़ सिद्दीकी, अरशद भारती, आमिर अंसारी, जावेद अंसारी, रिहान अंसारी, शमशाद हाशमी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश