अमृत महोत्सव के तहत स्प्रिंग डेल स्कूल में शानदार तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने दिया खूबसूरत अंदाज में देशभक्ति का संदेश, स्कूल प्रशासन ने की सराहना।

अमृत महोत्सव के तहत स्प्रिंग डेल स्कूल में शानदार तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने दिया खूबसूरत अंदाज में देशभक्ति का संदेश, स्कूल प्रशासन ने की सराहना।
देवबंद: आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत हाईवे पर स्थित नगर की मशहूर शैक्षणिक संस्थान स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में देश प्रेम से संबंधित कार्यक्रमों की श्रृखला के अंतर्गत तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन करके देशभक्ति का संदेश दिया गया और सभी से अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।
स्कूल ग्राउंड में आयोजित शानदार तिरंगा कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से संबंधित शानदार प्रोग्राम पेश किए और सभी को आजादी अमृत महोत्सव के महापर्व पर देश प्रेम का संदेश देते हुए महापुरुषों और उलेमा के बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी ने देशभक्ति पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किए गए शानदार कार्यक्रमों पर उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के साथ साथ हमेशा देशभक्ति को भी बढ़ावा दिया है, उनकी संस्था पिछले 25 सालों से देशभक्ति की भावना से सभी के लिए शिक्षा के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल फाउंडर मरहूम फैजान अहमद सिद्दीकी अलीग ने इस स्कूल को कायम कर के शिक्षा के साथ मानवता और देशभक्ति का जो मिशन हमें दिया था संस्था उसी को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है।
स्कूल को'चेयरमैन अहमद सिद्दीक ने भी सभी छात्र छात्राओं को शानदार प्रस्तुतियों पर बधाई दी और कहा कि स्कूल में अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत लगातार देश भक्ति पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तिरंगा कार्यक्रम भी उसी श्रंखला का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे बुजुर्गों ने और महापुरुषों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें याद करें और उनके बलिदान को नमन करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाना हमारी नागरिक जिम्मेदारी के साथ-साथ नैतिक कर्तव्य भी है।
स्कूल प्रिंसिपल डॉ. बहारूल इस्लाम ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्कूल के बच्चों द्वारा तिरंगा रैली और तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नगर के प्रमुख लोगों और बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर मॉनिटरिंग सेल के हेड डॉक्टर मलिक मोज़्जम, हेड जूनियर विंग शिप्रा सहगल, हेडमस्ट्रेस
 मोनिसा गुल, कोऑर्डिनेटर नमन जैन, आलिया, समरीन और नवेद सहित स्कूल के सभी टीचर और स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश