देवबंद: देवबंद की मशहूर संस्था *नज़र फाउंडेशन* देवबन्द द्वारा घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान सप्ताह और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक रेली निकाल कर देश का 75वाँ स्वतन्त्रता दिवस पूरे जोश और देश प्रेम की भावना से मनाने का पैगाम दिया।
इस अवसर पर नज़र फाउंडेशन के चेयरमेन नजम उस्मानी व नगर सुरक्षा शांति समिति के अध्यक्ष अंसार मसूदी ने देश की आज़ादी में पूर्वजों का क्या योगदान रहा इस पर रोशनी डाली, और कहा कि हम सबको को साथ मिलकर अपने देश को सबसे ताकतवर बनाना है, इसके प्रयास करने होंगे।
दारूल उलूम के उस्ताद मौलाना शाह आलम गोरखपुरी व कारी आफताब आलम ने देश की आज़ादी में दारुल उलूम देवबंद के उलेमा ए कराम की क्या भूमिका रही, पर भी रोशनी डालते हुए कहा कि शैख उल हिंद हजरत मौलाना महमदुल हसन साहब, हज़रत मौलाना हुसैन अहमद मदनी व हज़ारों उलेमा ए कराम ने देश की आज़ादी के लिए अंग्रेजों की जेलों में यातनाएं झेली है जब जाकर हमें आजादी हासिल हुई है।
वरिष्ठ समाज सेवी मेहज़ाद सिद्दीकी, शाहनवाज उस्मानी ने अपने अपने घरों की छत पर तिरंगा लगाकर आजादी की 75 वी वर्षगाठ धूम धाम से मनाने की अपील की।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नजम उस्मानी ने अपने साथियों के साथ नगर के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सीनियर सिटीजन सम्मान से डॉक्टर शमशाद हुसैन के आवास पर पहुंच कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर मेहज़ाद सिद्दीकी, शाहनवाज उस्मानी, नबील मसूदी, शायर वली वकास, सुहैल फारूकी, बासिर हुसैन, मुजक्कीर, सुहैल अहमद, मो असलम, दानिश कुरैशी, गुड्डू, अब्दुल रहीम(सोनू), डॉक्टर जमील, गुड्डू चाचा, नूर आलम, अब्दुल्लाह उस्मानी, नबील उस्मानी आदि का योगदान रहा।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments