मनरेगा में दो सो दिन का रोजगार और मुफ्त बिजली देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

मनरेगा में दो सो दिन का रोजगार और मुफ्त बिजली देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: मनरेगा के अंतर्गत साल में 200 दिन काम और प्रतिदिन 600 रुपये मजदूरी दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। यूनियन ने यह भी कहा कि गरीब ग्रामीण बिजली का बिल भरने में अक्षम है। इसलिए सरकार को उन्हें बिजली मुफ्त देनी चाहिए।
सोमवार को एसडीएम दीपक कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि खेत मजदूर कल्याण बोर्ड की स्थापना कर मजदूरों के हित में सर्व समावेशी कानून बनाए जाने की सख्त जरूरत है। सरकार को खेत मजदूरों और गरीब किसानों के सभी प्रकार के कर्ज भी माफ करने चाहिए। साथ ही मजदूरों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनाज, तेल, मिर्च, दाल, मसालों, चीनी, नमक, कपड़ा और साबुन समेत जीवन उपयोगी 14 आवश्यक वस्तुओं
का निशुल्क वितरण होना चाहिए। ज्ञापन में ग्रामीण मजदूरों को 55 वर्ष की उम्र पूरी करने पर पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने, भूमिहीन मजदूरों को दो एकड़ कृषि योग्य भूमि और आवास को 300 वर्ग मीटर भूमि आवंटित किए जाने,
एससीएसटी एक्ट 1989 लागू किए जाने एवं एसटी सब प्लान के बजट में बढ़ोतरी किए जाने समेत 19 मांगें की गईं।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश